बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटे सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी पर हमलावर हैं. अक्सर लालू यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाते रहे हैं. इस बार बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को टारगेट किया है.
घर में घुसकर मारने की धमकी
तेज प्रताप यादव ने एक सभा में सुशील मोदी को मारने की धमकी दी है. तेज प्रताप ने चेतावनी दी कि वो घर में घुसकर मारेंगे.
औरंगाबाद की एक जनसभा में तेज प्रताप ने कहा, 'सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था. अगर वो हमको बुलाए तो हम वहीं पोल खोल देंगे. हमारी लड़ाई जारी है. हम नहीं मानेंगे.'
इतना ही नहीं इससे आगे बढ़कर तेज प्रताप ने सुशील मोदी के घर जाकर मारने तक की धमकी दे डाली. तेजप्रताप ने मंच से कहा, 'हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है. हम शादी समारोह में ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे.'
सिर्फ सुशील मोदी की पोल खोलने तक की ही तेज प्रताप यादव ने चेतावनी नहीं दी. उनके बयान में शादी में आने वाले मेहमानों के खिलाफ भी आक्रामकता दिखी. तेज प्रताप ने कहा, 'जो मेहमान बुलाए होंगे, हम वहीं उनको बेइज्जत कर देंगे.'
तेज प्रताप ने बताया कि 'हम दूसरा टाइप के व्यक्ति हैं. हम लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाले आदमी हैं, मैं किसी से नहीं डरता हूं.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours