बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी 'पद्मावती' को लेकर दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने दीपिका को मिल रही धमकियों के विरोध में भारतीय फिल्म उद्योग से गोवा में होने वाले 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) को बॉयकॉट करने की बात कही है.

शबाना ने यह बात ट्वीट करके कही है. उन्होंने लिखा है, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री को दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली और 'पद्मावती' को लेकर मिल रही धमकियों के विरोध में आईएफएफआई का बहिष्कार कर देना चाहिए.'
शबाना ने लगातार ट्वीट करके केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) पर गुस्सा उतारा.
बता दें कि सीबीएफसी ने फिल्म के आवेदन पत्र को कथित तौर पर यह कहकर लौटा दिया था कि यह अधूरा है. उसके बाद बॉलीवुड में 'पद्मावती' के समर्थन में कई लोग सामने आ गए हैं.

शबाना ने ट्वीट कर यह भी कहा, 'सीबीएफसी को भेजे गए 'पद्मावती' के आवेदन को अधूरा होने की वजह से लौटा दिया गया है! क्या सचमुच सर्फ इसी वजह से हुआ है? या फिर राजनीतिक लाभ के लिए आग भड़काए रखने के लिए वापिस किया गया है?'
उनका कहना है कि सत्ता में बैठी सरकार से ही सबकी दुकानें चल रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री को 'पद्मावती' के साथ एकजुट होकर खड़े होना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने 'पद्मावती' विवाद पर चुप्पी साधे बॉलीवुड के एक्टर्स पर भी निशाना साधा.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours