दमोह/ जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिहगढ़ में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दमोह स्पेशल टीम ने देर रात दविश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों गिरफ्तार किया है,पुलिस ने जुआरियों से लाखों रुपये नगद भी जब्त किए हैं/ पूरे मामले में चौकादेने बाली बात ये रही कि नरसिहगढ़ चौकी पुलिस को इतनी बड़ी कार्रवाई होने की भनक भी नही लगी।जिससे ये बात सिद्ध हो रही कि कहीं न कहीं चौकी पुलिस की मेहरबानी जुआ संचालक पर बनी हुई थी।

दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल टीम ने बहुत ही तारीफे काबिल कार्य को अंजाम दिया है/इस टीम में  जबलपुर नाका चौकी पुलिस की मुख्य भूमिका रही।

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ के यादव कॉलोनी में चल रहे जुए फड़ पर मार कार्रवाई में  14 आरोपियों से एक लाख पचास हजार सात सौ साठ रुपय, 52 ताश के पत्ते, 3 चार पहिया वाहन,13 मोबाइल फोन जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई को गई है।इस छापा मार कार्रवाई में जबलपुर नाका चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव,एएसआई एलपी तिवारी, प्रधान आरक्षक बीडी दाहिया, आरक्षक राजकुमार बिदौल्या, आरक्षक रामगोपाल, सहित रक्षित केंद्र के चार आरक्षकों की सहायता से लाखों रुपए का जुआ पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours