गौरी शोएब पठान/तेजगढ़/दमोह।कहते है की हुनर और हौसले को हर कोई सलाम करता है और फिर हर कही ऐसे ही हुनर के बोल बाले रहते है. ऐसा ही कुछ चर्चित है राजा तेजी सींग की नगरी ग्राम तेजगढ़ जिसे आस पास के क्षेत्र में खेल गाँव के नाम से जाना जाता है। विगत 10 वर्षों से चला आ रहा तेजगढ़ खेल महोत्सव का समापन थाना प्रभारी भल्ला प्रसाद दुबे जी के मुख्य  आतिथ्य मे हुआ।

खेल महोत्सव के अंतिम दिन कबड्डी , वॉलीवाल , रस्साकसी , गोला फेंक , तवा फेंक , लम्बी कूँद 800 मीटर दौड़ , शतरंज , बच , फुग्गा फोड़ , और शिक्षकों की 100 मीटर रेस रखी गयी जिसमे गौरी शोऐब पठान ने प्रथम स्थान अर्जित किया आदि खेलों का आयोजन किया गया।

समापन समारोह मे तीन दिवसीय खेल महोत्सव मे विजेता , उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया वहीँ थाना प्रभारी तेजगढ़ बी. पी. दुबे ने प्रतियोगिता मे सबसे कम उम्र के दो प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि और मेराथन मे प्रमिला गौँढ को 500 रु. की राशि प्रदान की  ! इस कार्यक्रम मे प्राचार्य वाय. के. कोरी , अनूप सिंह , गुग्गा खान , क्रीड़ा प्रभारी बारी बाई धुर्वे , कोच गौरी शोऐब पठान और समस्त शाला परिवार की उपस्तिथि रही।

     



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours