दिल्ली :देश में अब तक सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी  ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी ने खुद पर पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) द्वारा लगाये गये फर्जी लेनदेन के मामले में शामिल होने से इनकार किया है। नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने इस संबंध में आज रायटर से की गयी बातचीत के दौरान कहा कि नीरव मोदी ने इस मामले में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है।















 उन्होंने पीएनबी द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के बारे में कहा कि  नीरव मोदी और उसके रिश्तेदारों ने 2011 से 2017 के बीच दो बैंक अधिकारियों की फर्जी गारंटी के आधार पर करीब 1.8 अरब डॉलर का फर्जी लेनेदेन किया। अग्रवाल ने यह बताने से इनकार किया कि नीरव मोदी फिलहाल कहां हैं। पुलिस का कहना है कि नीरव मोदी शिकायत दर्ज कराये जाने से पहले ही देश छोड़ कर भाग गये । इसी बीच उच्चतम न्यायालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के आदेश जारी किये। याचिकाकर्ता विनीत ढांडा ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के त्वरित प्रत्यर्पण कराने, पीएनबी और भारतीय रिजर्व बैंक के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा इस तरह की धोखाधड़ी से बैंकों को बचाने के लिए दिशानिर्देश तय करने का केंद्र को निर्देश देने का न्यायालय से अनुरोध किया है।अग्रवाल ने बताया कि पीएनबी और नीरव मोदी के बीच हुई हर डील का पूरा दस्तावेज है । पीएनबी ने फर्म के साथ हुई हर डील के लिये शुल्क लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इस मामले में आरोपपत्र दायर नहीं किया गया है इसी कारण अभी उन्होंने कानूनी लड़ाई की कोई रणनीति तैयार नहीं की है। आरोपपत्र दायर होते ही रणनीति भी तैयार हो जायेगी। अग्रवाल ने पीएनबी पर खुद को इस मामले से बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुद को बचा रहे हैं। वे खुद को जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचाना चाहते हैं और इसी कारण यह कहानी बना रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours