आगरा -ताजनगरी आगरा में एक छात्रा बीती रात को दुल्हन बनी और विदा होने से पहले छात्रा अपनी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई | दुल्हन बनी ये छात्रा यूपी बोर्ड में 12वी की छात्रा है बीती रात को इस छात्रा की हुयी थी शादी और सात फेरो के बंधन में बंधने के बाद अपनी परीक्षा देने के लिए पहुंची | मेहँदी लगे हाथो में कलम लिए दुल्हन परीक्षा के प्रश्नो के उत्तर लिख रही थी और एक मिशाल बन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दे रही थी |
दुल्हन बनी छात्रा की सह छात्राए उसे शादी की बधाई दे रही थी तो साथ ही शिक्षा के प्रति उसकी लगन को भी सराह रही थी | दुल्हन बनी छात्रा के परीक्षा होने के बाद परीक्षा केंद्र प्रवंधन और सह छात्राओ ने कॉलेज से घर तक अभिभावक बन विदाई दी ,दुल्हन बनी छात्रा को शादी के चलते रात भर जागना पड़ा जिसके कारण छात्रा की आवाज तक बैठ गयी पर शिक्षा के लिए उसके कदम नहीं रोक पाए | दुल्हन बनी छात्रा का कहना था कि मेरा पढ़ने का बहुत मन है रात को मेरी शादी हुयी है पर आज सुबह मेरा पेपर था तो मै परीक्षा देने आयी हू मै चाहती हु कि मै आगे भी पढ़ती रहू शादी के बाद भी मै सभी से कहना चाहती हु की सभी पढ़े तभी तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सच हो पायेगा |
दुल्हन बनी छात्रा की सह छात्राए उसे शादी की बधाई दे रही थी तो साथ ही शिक्षा के प्रति उसकी लगन को भी सराह रही थी | दुल्हन बनी छात्रा के परीक्षा होने के बाद परीक्षा केंद्र प्रवंधन और सह छात्राओ ने कॉलेज से घर तक अभिभावक बन विदाई दी ,दुल्हन बनी छात्रा को शादी के चलते रात भर जागना पड़ा जिसके कारण छात्रा की आवाज तक बैठ गयी पर शिक्षा के लिए उसके कदम नहीं रोक पाए | दुल्हन बनी छात्रा का कहना था कि मेरा पढ़ने का बहुत मन है रात को मेरी शादी हुयी है पर आज सुबह मेरा पेपर था तो मै परीक्षा देने आयी हू मै चाहती हु कि मै आगे भी पढ़ती रहू शादी के बाद भी मै सभी से कहना चाहती हु की सभी पढ़े तभी तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सच हो पायेगा |
Post A Comment:
0 comments so far,add yours