राष्ट्रीय- दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 31450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते गिरावट देखने को मिली है। चांदी 140 रुपये कमजोर होकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम के पर आ गई है।





व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते देखने को मिली है। इस कारण से डॉलर की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 1325.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.18 फीसद की कमजोरी के चलते 16.39 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।
इसके अलावा घेरलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटलेर्स की ओर से कम मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours