लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार के आज एक साल पूरे हो गए हैं। प्रदेश में बीजेपी 14 साल के बाद सत्ता में वापस लौटी थी। योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को सूबे के मुख्यमंत्री बने थे। विधानसभा के चुनाव बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए थे। आप को बताते हैं कि योगी सरकार ने अपने एक साल के इस कार्यकाल में प्रदेश के विकास में कितना काम किया है। योगी सरकार में अगर रोजगार की बात करें तो सरकार का ये दावा पूरी तरह से फेल रहा है।
योगी सरकार कौन कौन से वादे को पूरा करने का दावा कर रही है आपको बताते चले
- सूबे की एक हजार किलोमीटर सड़कों को गढ़्ढामुक्त होने का दावा।
- प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगीराज में 1294 मुठभेड़, 3065 अपराधी गिरफ्तार, 45 अपराधी मारे गए।
- यूपी में गाजियाबाद मेट्रो का विस्तार के साथ –साथ मेरठ, कानपुर, आगरा, का डीपीआर, वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर के लिए डीपीआर तैयार।
- 86 लाख लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी का दावा।
- 27 हजार करोड़ रुपए गन्ना किसानों के बकाये मूल्य का भुगतान।
- प्रदेश में हाल में हुए इन्वेस्टर्स समिट से 70 लाख करोड़ यूपी में निवेश का प्रस्ताव।
- 32 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत दिया गया।
- 15 लाख आवासों का प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण के तहत निर्माण का दावा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल में तमाम चुनौतियों के बाद सरकार ने जो भी काम किया है, वो सब आज जनता के सामने है। ये हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रदेश की जनता का सेवा करने का मौका मिलना हमारा सौभाग्य है। भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता के अनैतिक कार्य सूबे में बीजेपी सरकार आने से खत्म हुआ है। हमारी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में ही 84 लाख किसानों का कर्जमाफ किया।
सीएम योगी ने आगे रोजगार के मुद्दे पर कहा कि इस साल प्रदेश में 4 लाख छात्रों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 64 विभागों में जल्द ही नौकरी आ रही हैं। जिसमें लेखपाल, पुलिस, ग्राम विकास, अधिशाषी अधिकारी जैसे पद शामिल होंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours