नई दिल्ली- विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार श्रीदेवी पर निशाना साधा है और श्रीदेवी को राजकीय सम्मान देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रीदेवी ने अपने जीवन में ऐसा क्या किया था जो उन्हे तिरंगे में लपेटा गया, ये सरकार की सबसे बड़ी गलती थी, राज ठाकरे ने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई थी. राज ठाकरे गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रविवार को मुंबई में आयोजित रैली के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे।





राज ठाकरे ने यहाँ तक कहा कि मीडिया ने श्रीदेवी की मौत की खबर को काफी हाइलाइट किया, इस खबर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, इसके पीछे की वजह थी कि श्रीदेवी की खबर के पीछे नीरव मोदी का मामला छिप जाए और इस मामले से लोगों का ध्यान हट सके, उन्होंने ने कहा आज कि मीडिया सरकार के दबाव में काम कर रही है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours