मथुरा में जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन



मथुरा।रिफायनरी क्षेत्र के गांव धाना शमसाबाद के लोगों ने अंडरपास में जलभराव के विरोध में बुधवार को पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया । करीब आधा घण्टे बाद पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर हटाया।रिफाइनरी क्षेत्र के धाना शमसाबाद गांव के पास से रेल लाइन जा रही है।




यहां ग्रामीणों के निकास के लिए रेल पटरी के नीचे पिछले साल अंडरपास बनाया गया है। जिसमें पास के बम्बे का पानी आकर भर जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अंडरपास-पुलिया का निर्माण सही से नहीं हुआ। इससे पानी अंदर जमा रहता है। ग्रामीण पानी मे होकर  गुजरते है। तमाम शिकायतों के बाद भी आज तक कोई हल नहीं निकला तो बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे ग्रामीण रेल ट्रैक पर जमा हो गए और अछनेरा की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रोक दी। करीब आधे घण्टे तक ट्रेन रोके रखी। खबर लगी तो रेलवे और पुलिस में खलबली मच गयी। रिफायनरी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर ट्रैक से हटाया, तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours