आगरा-अपनी कार्यशैली के लिए हर समय चर्चा में रहने बाले आगरा एसएसपी अमित पाठक एक बार फिर चर्चा में है

आज आगरा एसएसपी अमित पाठक एक बार फिर साइकिल पर सवार हुए, सिर पर हेलमेट लगा हुआ था, टीशर्ट और कैप्री पहने हुए पहुँचे मलपुरा थाने।




मलपुरा थाने में जब एसएसपी अमित पाठक पहुँचे तो कोई हलचल नही हुई कोई भी अमित पाठक को नही पहचान पाया लेकिन जब एसएसपी आगरा अमित पाठक ने अपना हेलमेट उतारा तो उसके बाद थाने में हड़कम्प मच गया।





वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को थाने में देख कर खलवली मच गई,एसएसपी अमित पाठक का ये अंदाज निराला है, अपनी कार्यशैली के कारण हर समय चर्चा में रहते हैं,एसएसपी अमित पाठक लगातार औचक निरीक्षण करते रहते है लेकिन औचक निरीक्षण करने का अंदाज बदल जाता है,कभी लाल बुलेट पर सवार होते है,तो कभी साइकिल पर तो कभी तो पुलिस वाहन चीता पर भी सवार होकर निरीक्षण को निकल जाते है,वही आज गुरुवार की सुबह उन्होंने फिर चर्चा वाला काम किया,आगरा शहर से 20 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए मलपुरा थाने पहुंच गए,आगे आगे  एसएसपी अमित पाठक और उनके पीछे उनके जनसंपर्क अधिकारी मोटर साइकिल पर चल रहे थे, एसएसपी को देखते ही थाने में खलबली मच गई,कोई सोच भी नहीं सकता था कि आईपीएस अधिकारी साइकिल चलाते हुए सामान्य व्यक्ति की तरह थाने में पहुंच जाएगा,एसएसपी अमित पाठक ने थाना मलपुरा का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर सुधार की बात भी पुलिसकर्मियों से कही।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours